रांची : मेकन ने अंगारा 7.1 ए लांच किया
रांची : मेकन में मंगलवार को नयी तकनीक अंगारा 7.1 ए (स्तर टू) को लांच किया गया. यह तकनीक कोक ओवेन बैटरी में इस्तेमाल होगी.इससे ऊर्जा की बचत होगी व उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. इस अवसर पर सीएमडी अतुल भट्ट ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में लौह और इस्पात उद्योग के विकास […]
रांची : मेकन में मंगलवार को नयी तकनीक अंगारा 7.1 ए (स्तर टू) को लांच किया गया. यह तकनीक कोक ओवेन बैटरी में इस्तेमाल होगी.इससे ऊर्जा की बचत होगी व उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. इस अवसर पर सीएमडी अतुल भट्ट ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में लौह और इस्पात उद्योग के विकास व आधुनिकीकरण में मेकन की अहम भूमिका रही है. मेकन ने भारतीय उद्योग में नवाचार, निरंतरता और प्रौद्योगिकी समाधान को साबित किया है.वर्तमान में मेकन ने तकनीक की विरासत को आगे बढ़ाते हुए अंगारा 7.1 ए को विकसित किया है. यह तकनीक स्वचालन के क्षेत्र में अहम भूमिका निभायेगी.
अंगारा 7.1 ए (स्तर टू) स्वचालन के साथ-साथ ऊर्जा दक्षता बढ़ाने में मददगार साबित होगा. इससे उत्पादन की गुणवत्ता सुधार होगा. इस अवसर पर मेकन के निदेशक तकनीकी पीके सारंगी, निदेशक वाणिज्य गौतम चटर्जी, निदेशक परियोजना सलिल कुमार, निदेशक आरएच जुनेजा, सीवीओ यूके केडिया, कार्यकारी निदेशक व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.