रांची : कल से जुटेंगे देश-विदेश के यूरोलॉजिस्ट
रांची : झारखंड यूरोलॉजी सोसाइटी के तत्वावधान में इस्ट जोन यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय 29वां वार्षिक सम्मेलन 17 अक्तूबर से होगा. इसमें देश-विदेश के यूरोलॉजिस्ट शामिल होंगे. आयोजन समिति के सचिव डाॅ प्रेम कुमार ने बताया कि 17 अक्तूबर को बरियातू स्थित रांची यूरोलाॅजी सेंटर में लाइव सर्जरी की कार्यशाला होगी, जिसे […]
रांची : झारखंड यूरोलॉजी सोसाइटी के तत्वावधान में इस्ट जोन यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय 29वां वार्षिक सम्मेलन 17 अक्तूबर से होगा. इसमें देश-विदेश के यूरोलॉजिस्ट शामिल होंगे.
आयोजन समिति के सचिव डाॅ प्रेम कुमार ने बताया कि 17 अक्तूबर को बरियातू स्थित रांची यूरोलाॅजी सेंटर में लाइव सर्जरी की कार्यशाला होगी, जिसे होटल रेडिशन ब्लू में बैठे देश के विभिन्न क्षेत्र से आये डॉक्टर देखेंगे. विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नयी तकनीक से प्रोस्टेट व पथरी की सर्जरी की जायेगी. वहीं 18 व 19 अक्तूबर को बीएनआर चाणक्या में वैज्ञानिक सत्र होगा, जिसमें करीब 275 यूलॉजिस्ट भाग लेंगे. डॉक्टरों को अपग्रेड करने के लिए राेबोट सर्जरी का भी प्रशिक्षण किया जायेगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ अरविंद अग्रवाल, संयुक्त सचिव डॉ अरशद जमाल व डॉ तनवीर आलम लगे हुए हैं.