रांची : रिम्स में डेंगू के पांच नये मरीज भर्ती
रांची : राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार को रांची के विभिन्न क्षेत्रों के चार नये मरीज भर्ती हुए. इनमें इटकी की 17 वर्षीय खुशबू परवीन, टेंडर ग्राम के 31 वर्षीय प्रवीण तिग्गा, एचबी रोड निवासी 52 वर्षीय एसके शुक्ला व हिंदपीढ़ी के ए […]
रांची : राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार को रांची के विभिन्न क्षेत्रों के चार नये मरीज भर्ती हुए. इनमें इटकी की 17 वर्षीय खुशबू परवीन, टेंडर ग्राम के 31 वर्षीय प्रवीण तिग्गा, एचबी रोड निवासी 52 वर्षीय एसके शुक्ला व हिंदपीढ़ी के ए खुर्शीद को भर्ती कराया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ से 33 वर्षीय शबनम परवनी को भी भर्ती कराया गया.
आइसाेलेशन वार्ड में पांच नये मरीजों के भर्ती किये जाने पर डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गयी है. मरीजों की संख्या अचानक बढ़ जाने पर नये मरीजों को फर्श पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है.
वहीं वार्ड के कमरों को खुलवा कर वहां बेड की व्यवस्था की जा रही है. मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा ने बताया कि बरसात के बाद मौसम में बदलाव होने के कारण डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के मरीजाें की संख्या बढ़ जाती है. अगर समय पर मरीज का इलाज किया जाये, तो मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है.