रांची : गहना ज्वेलर्स के मालिक ने पांच पर दर्ज करायी प्राथमिकी

छानबीन में दुकान के स्टाफ को पता चला कि सोने की सात-आठ अंगूठी गायब है रांची : अमरावती कॉम्प्लेक्स स्थित गहना घर ज्वेलर्स प्रा. लि. में सोमवार को हुई घटना को लेकर ज्वेलर्स बनवारी खिरवाल ने लालपुर थाने में मंगलवार को पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 12:55 AM
छानबीन में दुकान के स्टाफ को पता चला कि सोने की सात-आठ अंगूठी गायब है
रांची : अमरावती कॉम्प्लेक्स स्थित गहना घर ज्वेलर्स प्रा. लि. में सोमवार को हुई घटना को लेकर ज्वेलर्स बनवारी खिरवाल ने लालपुर थाने में मंगलवार को पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे वे और उनके दोनों बेटे रोहित खिरवाल और राहुल खिरवाल दुकान में बैठे थे.
इस दौरान एक-एक कर पांच अपराधी दुकान में घुसे. तीन अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. दुकान में घुसने के बाद दो ने हेलमेट उतार कर काउंटर पर रख दिया. फिर पिस्टल दिखाकर बोला कि तीनों अपना-अपना मोबाइल जमा कर दो. इसके बाद हम तीनों ने मोबाइल दे दिया.
फिर अपराधियों ने कहा कि तीनों साइड में खड़े हो जाअो, लेकिन हमलोग जहां बैठे थे वहीं बैठे रहे. इस बीच एक अपराधी ने काउंटर के अंदर रखे गहने की ओर हाथ बढ़ाया. इस पर रोहित ने विरोध किया तो एक अपराधी ने उस पर गोली चला दी.
इसके बाद अफरातफरी मच गयी. अपराधी भागने लगे. इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को भी साथ ले गये. राहुल भी चिल्लाते हुए पांचों अपराधी के पीछे निकला. उसी दौरान अपराधी मेरी दुकान से सटी केक दुकान के पास से राहुल को दो गोली मार दी. वह वहीं पर गिर गया.
इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए बाहर अमरावती कॉम्प्लेक्स से बाहर निकल कर दो अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीस रोड के रास्ते भाग निकले. बाद में जब दुकान के स्टाफ ने गहनों का मिलान किया, तो पाया कि सोने की सात-आठ अंगूठी नहीं है.
अंदेशा है कि अपराधी ले गये होंगे. इसके साथ ही अपराधी हमारे दो मोबाइल भी साथ ले गये थे. इस मामले में लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. खेलगांव के समीप अपराधियों ने दोनों मोबाइल फेंक दिया था जिसे बरामद कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.

Next Article

Exit mobile version