सिलागाईं की घटना को लेकर निकाला शांति मार्च

फोटो है़ चान्हो 1 2 शांति मार्च का चान्हो़ सिलागाईं की घटना के बाद क्षेत्र में शांति व सदभावना का माहौल कायम रखने को लेकर शनिवार को प्रशासन की ओर से मांडर चान्हो व बेड़ो में सदभावना शांति मार्च निकाला गया़ ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा व सीआरपी के एसपी हरपाल सिंह के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:00 PM

फोटो है़ चान्हो 1 2 शांति मार्च का चान्हो़ सिलागाईं की घटना के बाद क्षेत्र में शांति व सदभावना का माहौल कायम रखने को लेकर शनिवार को प्रशासन की ओर से मांडर चान्हो व बेड़ो में सदभावना शांति मार्च निकाला गया़ ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा व सीआरपी के एसपी हरपाल सिंह के नेतृत्व में निकला यह शांति मार्च मांडर थाना परिसर से शुरू हुआ. जो मलती, चोरेया, बीजूपाड़ा, चान्हो, सोंस, बलसोकरा, पंडरी, होन्हे, रघुनाथपुर, सिलागांई, हुरहुरी, मुरतो, मेलानी, बेयासी, डुमरी, सरवा व नरकोपी होत हुआ बेड़ो तक गया़ शांति मार्च में काफी संख्या में सीआरपी, झारखंड जगुआर, जैप, एसएसबी व झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे़ इस दौरान ग्रामीण एसपी ने लोगों से शांति व सदभावना बनाये रखने व अफवाहों से दूर रहने की अपील की. कहा : कहीं भी किसी को किसी तरह की परेशानी हो, तो वे अविलंब प्रशासन के लोगों से संपर्क करें. प्रशासन 24 घंटे सभी नागरिकों के सहयोग व सुरक्षा के लिए तैयार है़

Next Article

Exit mobile version