वज्रपात से पिता-पुत्र की मौत
एक जख्मीमांडऱ शनिवार को वज्रपात से कैंबो गांव निवासी पिता-पुत्र बिरसा भगत (50) व लेदरे भगत (21) की मौत हो गयी, जबकि 30 वर्षीय युवक रवि राज कांसी झुलस गया. उसे मांडर रेफरल अस्पताल में भरती किया गया है. घटना अपराह्न करीब 3:30 बजे की है. बिरसा भगत व लेदरे भगत खेत मे रोपा रोपने […]
एक जख्मीमांडऱ शनिवार को वज्रपात से कैंबो गांव निवासी पिता-पुत्र बिरसा भगत (50) व लेदरे भगत (21) की मौत हो गयी, जबकि 30 वर्षीय युवक रवि राज कांसी झुलस गया. उसे मांडर रेफरल अस्पताल में भरती किया गया है. घटना अपराह्न करीब 3:30 बजे की है. बिरसा भगत व लेदरे भगत खेत मे रोपा रोपने गये थे़ इसी क्रम में बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए दोनों एक टीले के निकट बैठे थे़ इसी क्रम में वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में दोनों आ गये. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. उधर, कैंबो गांव का ही रवि राज कांसी नवाटांड़ गांव मेंडेमो के लिए धान का बिचड़ा लगा रहा था. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पाकर गंगोत्री कुजूर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता कैंबो गांव गये और पीडि़त परिवार से मिले.