रांची : 12 कॉम्पैक्टर, सात हुक लोडर खराब जगह-जगह लगा है कचरे का अंबार

छोटे वाहनों को कूड़ा डंप करने में दो से तीन घंटे का समय लग जा रहा है दिन में एक बार ही गली-मोहल्ले से कूड़े का उठाव हो पा रहा है रांची : शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा 300 से अधिक वाहनों से कूड़े का उठाव कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 6:39 AM
छोटे वाहनों को कूड़ा डंप करने में दो से तीन घंटे का समय लग जा रहा है
दिन में एक बार ही गली-मोहल्ले से कूड़े का उठाव हो पा रहा है
रांची : शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा 300 से अधिक वाहनों से कूड़े का उठाव कराया जा रहा है. इस कार्य में 150 से अधिक ट्रैक्टर व 65 से अधिक टाटा एस को लगाया गया है. नियमत: इन छोटे वाहनों से ही कूड़ा उठाकर कचरा ट्रांसफर स्टेशन में जमा किया जाता है.
वहां से हुक लोडर व कॉम्पैक्टर से कूड़ा उठा कर उसे झिरी में डंप किया जाता है, लेकिन इनमें से आधे से अधिक वाहन खराब हैं. इस कारण शहर के गली-मोहल्ले से जो भी वाहन एक बार कूड़ा उठाकर ट्रांसफर स्टेशन पहुंच रहे हैं, उन्हें कूड़ा डंप करने में ही दो से तीन घंटे का समय लग जा रहा है. इस कारण दोबारा इन वाहनों से कूड़े का उठाव नहीं किया जा रहा है. इस कारण गली-मोहल्ले में कचरे का अंबार लगा है.
बड़े वाहनों की स्थिति : नगर निगम के पास वर्तमान में 27 कॉम्पैक्टर हैं.
इन कॉम्पैक्टरों से ही कूड़े को झिरी ले जाकर डंप किया जाता है, लेकिन इनमें से 12 कॉम्पैक्टर खराब हैं. इसके अलावा निगम के पास 13 हुक लोडर हैं, इनमें से सात खराब हैं. हुक लोडर से भी कचरा को झिरी ले जाया जाता है. इस कारण जो कूड़ा कचरा ट्रांसफर स्टेशन में एकत्र हो रहा है, उसे झिरी भेजने में भी काफी समय लग रहा है.
वेंडर मार्केट की 52 दुकानों के लिए ई-बिडिंग 31 को
रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट के दूसरे तल्ले पर बनी 52 दुकानों को मासिक किराये पर देने के लिए 31 अक्तूबर को ई-बिडिंग होगी.
इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत मंगलवार से हो गयी. 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. 31 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ऑनलाइन बोली लगेगी. इसके लिए प्री बिड मीटिंग 22 अक्तूबर को होगी. ज्ञात हो कि वेंडर मार्केट की 107 में से 75 दुकानों को ई-बिडिंग के माध्यम से किराये पर देना है. दुकान आवंटन के लिए पूर्व में दो बार बिडिंग करायी जा चुकी है.
इसमें 23 दुकानों की बोली लग चुकी है. नगर निगम द्वारा बिडिंग के लिए बेस प्राइस 90 रुपये प्रति वर्गफीट रखा गया है. इसके अलावा जीएसटी का अलग से भुगतान करना होगा. मतलब अगर कोई बेरोजगार युवक यहां 100 वर्गफीट की दुकान लेना चाहता है, तो उसे कम से कम प्रतिमाह 10 हजार किराया निगम काे देना पड़ेगा. बोली में यह किराया बढ़ भी सकती है. ऐसे में इस बिडिंग में भाग लेना आम लोगों के लिए संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version