रांची : करमटोली तालाब में म्यूजिक के साथ ले सकेंगे बोटिंग का मजा

नगर विकास सचिव ने सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को करमटोली तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. सचिव ने काम करनेवाली एजेंसी के ठेकेदार को निर्देश दिया कि ट्रीटमेंट प्लांट लगने के बाद तालाब का पानी बिल्कुल पारदर्शी दिखना चाहिए.सचिव ने कहा कि यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 6:49 AM
नगर विकास सचिव ने सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया
रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को करमटोली तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. सचिव ने काम करनेवाली एजेंसी के ठेकेदार को निर्देश दिया कि ट्रीटमेंट प्लांट लगने के बाद तालाब का पानी बिल्कुल पारदर्शी दिखना चाहिए.सचिव ने कहा कि यहां म्यूजिकल फाउंटेन लगायें, ताकि लोग म्यूजिक के साथ तालाब में बोटिंग का आनंद ले सकें.
सचिव ने पूरे परिसर के किनारे प्लांटेशन करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि इस तालाब में छठ के दौरान काफी संख्या में व्रती पहुंचते हैं. इसलिए छठ से पहले इस तालाब के पानी को और स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करें. तालाब में मछली छोड़ने का भी काम करें. मौके पर जुडको के पीडीटी राजीव कुमार वासुदेवा, जीएम बीके रॉय, डीजीएम पीके सिंह आदि मौजूद थे.
तालाब में क्या-क्या सुविधा
तालाब के चारों ओर लोहे की ग्रिल लगायी गयी है, ताकि लोग बाहर से अंदर और अंदर से बाहर देख पायेंगे.
तालाब के किनारे बच्चों के खेलने के लिए एक चिल्ड्रेन पार्क बनाया गया है.
बाहर से आनेवाले पानी को साफ करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लगाया गया है.
तालाब के बीच में म्यूजिकल फाउंटेन होगा
तालाब में पैडल बोटिंग की सुविधा
तालाब के एक किनारे दो पब्लिक टॉयलेट और प्रथम तल पर एक फूड कोर्ट रहेगा.
तीन छठ घाट की व्यवस्था
तालाब के एक किनारे स्थित सरना स्थल का भी सौंदर्यीकरण किया गया

Next Article

Exit mobile version