1987 बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी डुंगडुंग ने लिया वीआरएस, सिमडेगा से लड़ेंगे, पार्टी अभी तय नहीं
रांची : 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी रेजी डुंगडुंग ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है. 32 साल की सेवा पूरी करने के बाद वे मंगलवार को रिटायर हुए. अपने कार्यकाल के अंतिम दिन एडीजी ने बताया कि वे सिमडेगा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. यहीं के खुदराटोली गांव में वे पैदा हुए थे. उन्होंने […]
रांची : 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी रेजी डुंगडुंग ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है. 32 साल की सेवा पूरी करने के बाद वे मंगलवार को रिटायर हुए. अपने कार्यकाल के अंतिम दिन एडीजी ने बताया कि वे सिमडेगा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. यहीं के खुदराटोली गांव में वे पैदा हुए थे. उन्होंने कहा कि चार-पांच दिन में वे विधिवत इसकी घोषणा करेंगे कि किस पार्टी से वह चुनाव लड़ेंगे. मंगलवार को श्री डुंगडुंग को विभागीय कर्मियों व अधिकारियों ने विदाई दी.