मां-बाप की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार

गारू. गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद पंचायत के गुटवा में मां-बाप को टांगी से काट कर शव को जलाने के आरोपी पुत्र सुधीर उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. 12 जुलाई को मांस खाने को लेकर हुए विवाद में सुधीर उरांव ने पिता उड़न उरांव (55) एवं मां रूदवा देवी (50) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:00 PM

गारू. गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद पंचायत के गुटवा में मां-बाप को टांगी से काट कर शव को जलाने के आरोपी पुत्र सुधीर उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. 12 जुलाई को मांस खाने को लेकर हुए विवाद में सुधीर उरांव ने पिता उड़न उरांव (55) एवं मां रूदवा देवी (50) को टांगी से काट कर कोयल नदी के किनारे जला दिया था. घटना के संबंध में 14 जुलाई को प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद गारू पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गयी थी.

Next Article

Exit mobile version