झाविमो विधायकों को चार तक पक्ष रखने का निर्देश

रांची . विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले चार विधायकों को चार अगस्त तक अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. सदन को अध्यक्ष ने जानकारी दी कि झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने अखबारों में छपी खबर के आधार पर बताया है कि समरेश सिंह, निर्भय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:00 PM

रांची . विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले चार विधायकों को चार अगस्त तक अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. सदन को अध्यक्ष ने जानकारी दी कि झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने अखबारों में छपी खबर के आधार पर बताया है कि समरेश सिंह, निर्भय शाहाबादी, जय प्रकाश भोक्ता व चंद्रिका महथा के भाजपा में शामिल होने की सूचना है. इस कारण इनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी जाये. अध्यक्ष ने कहा जब तक चारों विधायकों के मामले पर निर्णय नहीं हो जाता है, वे मताधिकार से वंचित रहेंगे. वे सत्र में हिस्सा लेते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version