समरेश को टिकट मिला, तो दे देंगे इस्तीफा
प्रदेश अध्यक्ष से मिल कर विक्षुब्धों ने रखी अपनी बातवरीय संवाददाता, रांचीविधायक समरेश सिंह को पार्टी में शामिल कराने के विरोध में शनिवार को विक्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय से मिल कर अपनी बात रखी. भाजपा नेता बिरंची नारायण और धनबाद जला अध्यक्ष के नेतृत्व ने प्रतिनिधिमंडल डॉ रवींद्र राय से […]
प्रदेश अध्यक्ष से मिल कर विक्षुब्धों ने रखी अपनी बातवरीय संवाददाता, रांचीविधायक समरेश सिंह को पार्टी में शामिल कराने के विरोध में शनिवार को विक्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय से मिल कर अपनी बात रखी. भाजपा नेता बिरंची नारायण और धनबाद जला अध्यक्ष के नेतृत्व ने प्रतिनिधिमंडल डॉ रवींद्र राय से मिला. कहा गया कि अगर समरेश सिंह को टिकट दिया गया तो कार्यकर्ता इस्तीफा दे देंगे. वर्षों से पार्टी की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी होने से नाराजगी बढ़ेगी. कहा गया कि श्री सिंह लगातार पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयान देते रहे हैं. इनके आने से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है. इस पर डॉ राय ने कहा कि पार्टी में किसी भी नेता को शर्त पर शामिल नहीं किया गया है. जहां तक टिकट का सवाल है, तो इस पर केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है. टिकट बंटवारे में कार्यकर्ताओं की भावना का ख्याल रखा जायेगा. इसलिए जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाया जाये. श्री राय ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया. विक्षुब्ध लगभग एक घंटे तक पार्टी कार्यालय में रहे और सांसद सुनील सिंह, सांसद पीएन सिंह और संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह से मिल कर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.