विभिन्न दलों के लोग राकांपा में शामिल
मोहम्मदगंज(पलामू). पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के मोहम्मदगंज कार्यक्रम में राजद व भाजपा के 20 कार्यकर्ता राकांपा में शामिल हुए. उन्हें पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. जिन लोगों ने सदस्यता ली, उनमें कुद्दुस अंसारी, गणेश राम, रमेश रजवार, सुबहानी मियां, पच्चु मेहता, मुद्रीका शर्मा, विरेंद्र राम, राम अधीन […]
मोहम्मदगंज(पलामू). पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के मोहम्मदगंज कार्यक्रम में राजद व भाजपा के 20 कार्यकर्ता राकांपा में शामिल हुए. उन्हें पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. जिन लोगों ने सदस्यता ली, उनमें कुद्दुस अंसारी, गणेश राम, रमेश रजवार, सुबहानी मियां, पच्चु मेहता, मुद्रीका शर्मा, विरेंद्र राम, राम अधीन राम, सीता राम रजवार, शिवनाथ रजवार, प्रभु रजवार, दिनेश शर्मा, शिव रजवार सभी राजद, भरदुल शर्मा व डॉ प्रमोद चंद्र विश्वास भाजपा शामिल हैं. सभी ने राकांपा की सदस्यता ली.