बारिश के बाद रोपनी शुरू…ओके
तस्वीर 02 धान रोपतींंं महिलाएंपिपरवार. गत दिनों हुई बारिश के बाद कोयलांचल से सटे ग्रामीण इलाकों के किसान धान रोपनी के कार्य में जुट गये हैं. बिलारी, कारो, पुरानी राय, राय बस्ती, बचरा बस्ती, होसीर व नगड़ुआ गांव में आंशिक तौर पर रोपनी का काम शुरू हो गया है. वहीं कल्याणपुर के कई किसान वाटर […]
तस्वीर 02 धान रोपतींंं महिलाएंपिपरवार. गत दिनों हुई बारिश के बाद कोयलांचल से सटे ग्रामीण इलाकों के किसान धान रोपनी के कार्य में जुट गये हैं. बिलारी, कारो, पुरानी राय, राय बस्ती, बचरा बस्ती, होसीर व नगड़ुआ गांव में आंशिक तौर पर रोपनी का काम शुरू हो गया है. वहीं कल्याणपुर के कई किसान वाटर पंप की मदद से रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे हैं.