रांची : मांगों को लेकर ऑटो चालक करेंगे आंदोलन
रांची : प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (अर्जुन गुट व दिनेश गुट ) के दो गुटों के विलय के बाद पहली बैठक बुधवार को हुई. बैठक में ऑटो चालकों के हित में सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया़ आंदोलन के पहले चरण में 19 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष धरना […]
रांची : प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (अर्जुन गुट व दिनेश गुट ) के दो गुटों के विलय के बाद पहली बैठक बुधवार को हुई. बैठक में ऑटो चालकों के हित में सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया़ आंदोलन के पहले चरण में 19 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा
साथ ही परिवहन मंत्री सीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा जायेगा़ बैठक में संस्थापक दिनेश सोनी, अर्जुन यादव व महासचिव सुनील सिंह भी मौजूद थे. सात सूत्री मांगों में 10 वर्ष पुराने ऑटो के परमिट का प्रति स्थापन करने, ऑटो चालकों का डीएल बनाने लिए अलग से कैंप लगाने, पकड़े गये वाहनों को 2000 रुपये फाइन लेकर छोड़ने आदि शामिल है.