रांची : रिम्स प्रबंधन 18 को रखेगा अपना पक्ष
रांची : हाइकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद 18 अक्तूबर को रिम्स प्रबंधन कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेगा. कोर्ट को प्रबंधन द्वारा यह जानकारी दी जायेगी कि मरीजों को क्या-क्या सुविधा मुहैया करायी जाती है. भविष्य में मरीज के लिए कौन-कौन सी सेवा शुरू करने की योजना है. बुधवार को रिम्स के अधिकारी व […]
रांची : हाइकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद 18 अक्तूबर को रिम्स प्रबंधन कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेगा. कोर्ट को प्रबंधन द्वारा यह जानकारी दी जायेगी कि मरीजों को क्या-क्या सुविधा मुहैया करायी जाती है.
भविष्य में मरीज के लिए कौन-कौन सी सेवा शुरू करने की योजना है. बुधवार को रिम्स के अधिकारी व कर्मचारी अपना पक्ष तैयार करने में लगे हुए थे. मालूम हो कि हाइकोर्ट ने सरकार द्वारा दिये गये पूर्व के जवाब पर असंतोष जाहिर किया है और ऑडिट कराने की चेतावनी दी है.