विधानसभा चुनाव 2019 : वोटर कार्ड दिखायें, रेस्टोरेंट में 10 फीसदी डिस्काउंट पायें

रांची : विधानसभा चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए स्वीप कोषांग वरीय प्रभारी पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला एवं प्रभारी पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने बुधवार काे शहर के रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की. इसमें रेस्टोरेंट संचालकों से मतदाता जागरूकता में सहयोग की अपील की गयी. रेस्टोरेंट संचालकों ने प्रत्येक मंगलवार को वोटर आइडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 6:35 AM
रांची : विधानसभा चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए स्वीप कोषांग वरीय प्रभारी पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला एवं प्रभारी पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने बुधवार काे शहर के रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की. इसमें रेस्टोरेंट संचालकों से मतदाता जागरूकता में सहयोग की अपील की गयी.
रेस्टोरेंट संचालकों ने प्रत्येक मंगलवार को वोटर आइडी कार्ड दिखाने पर बिल पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने की बात कही. वहीं वोट देनेवालों की अंगुली पर स्याही दिखा कर बिल पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट लियाजा सकेगा.
बैठक में कैपिटल हिल, कैपिटल रेजीडेंसी, काठी कबाब, ग्रीन होराइजन, ग्रीन एकर्स, फिरायालाल बैंक्वेट, उदय मिष्ठान्न भंडार के संचालकों के अलावा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version