Loading election data...

विधानसभा चुनाव 2019 : सीएम से मिले सुदेश, पिछड़ों के लिए मांगा 27 फीसदी आरक्षण

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने मंगलवार की देर रात मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ आजसू नेता ने मुख्यमंत्री से मिल कर कई मुद्दों पर नीतिगत फैसला लेने का आग्रह किया श्री महतो ने राज्य में आरक्षण की सीमा बढ़ाने की बात कही़ मुख्यमंत्री श्री दास से पिछड़ों को 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 6:47 AM
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने मंगलवार की देर रात मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ आजसू नेता ने मुख्यमंत्री से मिल कर कई मुद्दों पर नीतिगत फैसला लेने का आग्रह किया
श्री महतो ने राज्य में आरक्षण की सीमा बढ़ाने की बात कही़ मुख्यमंत्री श्री दास से पिछड़ों को 27 प्रतिशत, एसटी को 32 प्रतिशत और एससी को 14 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान करने का आग्रह किया़ आजसू नेता ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपा़ श्री महतो ने मुख्यमंत्री से कहा है कि स्थायी सरकार से नीति और निर्णय को लेकर जनता की उम्मीद भी अधिक होती है़
इसलिए पिछड़ा वर्ग को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए़ पिछड़ा आरक्षण के मामले पर 2001 में मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया गया था़ मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने राज्य में अनुसूचित जनजाति को 32, पिछड़ा वर्ग को 27 तथा अनुसूचित जाति को 14 फीसदी यानी कुल 73 फीसदी आरक्षण देने की अनुशंसा की थी
मुख्यमंत्री काे बताया गया कि पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी इसकी अनुशंसा की है़ उन्होंने रांची जिले के जोन्हा, सोनाहातू पूर्वी, तमाड़ पूर्वी, पिठोरिया, खूंटी के बीरबांकी, बोकारो के पिंड्राजोरा, अमलाबाद, माराफारी, बरमसिया, खैरा चातर, महुआटांड एवं उपरघाट, सरायकेला-खरसावां के सिन्नी, पश्चिम सिंहभूम के टोकलो, धनबाद के मैथन, चिरकुंडा, पुटकी व राजगंज, रामगढ़ के चैनगढ़ा, चतरा के जोरी, पूर्वी सिंहभूम के कोवाली, पलामू के रामगढ़ और लातेहार के मुरपा को नया प्रखंड बनाने का भी मामला उठाया है़ इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि दो दिन पहले चक्रधपुर को नया जिला बनाने की घोषणा की है़ इस दिशा में अविलंब काम हो़ ताकि क्षेत्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version