जेवर व्यवसायी लूटकांड : दिल्ली जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बना 20 मिनट में पहुंचाया एयरपोर्ट

पहले राहुल को फिर राेहित खिरवाल को ले जाया गया एयरपोर्ट रांची : अपराधियों की गोली से घायल जेवर व्यवसायी (गहना घर के संचालक) राहुल खिरवाल व रोहित खिरवाल को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलाे अस्पताल ले जाया गया. बुधवार की सुबह 10:05 बजे ग्रीन कॉरिडोर बना कर 20 मिनट में रिम्स के ट्रॉमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 7:33 AM
पहले राहुल को फिर राेहित खिरवाल को ले जाया गया एयरपोर्ट
रांची : अपराधियों की गोली से घायल जेवर व्यवसायी (गहना घर के संचालक) राहुल खिरवाल व रोहित खिरवाल को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलाे अस्पताल ले जाया गया. बुधवार की सुबह 10:05 बजे ग्रीन कॉरिडोर बना कर 20 मिनट में रिम्स के ट्रॉमा सेंटर से पहले राहुल खिरवाल को रिम्स की कार्डियेक एंबुलेंस से एयरपोर्ट भेजा गया. रिम्स से करमटोली चौक, राजभवन, न्यू मार्केट चौक, हरमू बाइपास, बिरसा चौक, हिनू होकर एयरपोर्ट पहुंचाया गया़
ज्ञात हो कि अक्सर जाम के कारण आम आदमी को रिम्स से एयरपोर्ट पहुंचने में 40 से 45 मिनट समय लगता है़ वहीं, दूसरे घायल रोहित को शाम 6:42 बजे रिम्स की कार्डियेेक एंबुलेंस से डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की देखरेख में एयरपोर्ट भेजा गया. मरीज को लेकर एंबुलेंस 7:10 बजे (28 मिनट) एयरपोर्ट पहुंची. रोहित के पेट में ज्यादा जख्म होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जर्क से बचा कर एयरपोर्ट ले जाने की सलाह दी थी. इस कारण ज्यादा समय लगा.
इससे पहले घायल व्यवसायी बंधुओं के परिजन ग्रीन कॉरिडोर के लिए ट्रैफिक एसपी से मिले थे. इसके बाद एसपी ने डीएसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आदेश दिया. रिम्स में इलाज कर रहे सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी ने बताया कि दोनों भाइयों की स्थिति ठीक है, लेकिन जब तक दोनों पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. परिजनाें के आग्रह पर उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया है. रिम्स से एयरपोर्ट की दूरी करीब 12 किलोमीटर है.
तुम ठीक हो, हंसते जाओ और हंसते हुए लौटो : दिल्ली जाने से पहले परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों ने दोनों भाइयों की हिम्मत बढ़ायी. साथ ही जल्द ही उनके ठीक होने की दुआ भी की. परिजनों ने दोनों से कहा कि तुम लोग ठीक हो. घबराना नहीं. हंसते हुए जाओ और पूरी तरह ठीक होकर हंसते हुए लौटो.
कब-कब बना ग्रीन कॉरिडोर
24 अप्रैल 2017 में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बना कर नक्सली हमले में घायल जवानों को मेडिका अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाया गया था़ उस समय ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह थे़
पांच फरवरी 2019 में पिस्का मोड़ निवासी नौ माह की खुशी को रानी चिल्ड्रेन से 13 मिनट में 11 किमी की दूरी तय कर एयरपोर्ट पहुंचाया गया था़
11 फरवरी 2019 में लीवर के मरीज रवींद्र नाथ तिवारी को मेडिका अस्पताल से दिल्ली जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था़ मेडिका से एयरपोर्ट की दूरी 13़ 2 किलोमीटर है. एंबुलेंस से 13 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचाया गया था़
18 मार्च 2019 में दो वर्ष की बच्ची समायरा को रानी चिल्ड्रेन अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाया गया था़
अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये
रांची : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के मुख्यालय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने रोहित व राहुल खिरवाल पर हुए हमले की निंदा की. बुधवार को मारवाड़ी भवन स्थित प्रांतीय कार्यालय में मारवाड़ी समाज की बैठक में गिरती कानून व्यवस्था, व्यापारी वर्ग पर हो रहे हमले आदि घटनाओं पर चिंता जतायी गयी. साथ ही दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी. बैठक में कौशल राजगढ़िया, गोवर्द्धन प्रसाद गाड़ोदिया, रतन लाल बंका, राज कुमार केडिया, राज कुमार मारू, ललित पोद्दार, बसंत मित्तल, विनोद जैन, पवन शर्मा, पवन पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत आदि उपस्थित थे.
विरोध में बंद रहीं जेवर की दुकानें
रांची़ दूसरी तरफ घटना के विरोध में सुबह से दोपहर दो बजे तक शहर की जेवर दुकानें बंद रहीं. इधर, सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची की बैठक चर्च रोड स्थित स्वर्णकलश राम जानकी मंदिर में हुई. सचिव संजय सोनी ने कहा कि गुरुवार की शाम तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो रांची बंद बुलाने का आह्वान किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, अजय कुमार वर्मा, सुरेश प्रसाद, नवीन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
गवर्नर को ज्ञापन देकर सुरक्षा की लगायी गुहार
रांची़ लोक सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर चोखानी ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर शहर के व्यवसायियों को सुरक्षा देने की गुहार लगायी़ मालूम हो कि लोक सेवा दल घटना के विरोध में मंगलवार से राजभवन के सामने धरना दे रहा है़

Next Article

Exit mobile version