रांची : पिपरमिंट की खेती करनेवाले किसानों ने पीएम को लिखा पत्र
सहकारिता विभाग नहीं दे रहा प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की मंजूरी रांची : पलामू के हुसैनाबाद प्रखंड की दंगवार पंचायत के किसानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिख कर सहकारिता विभाग से मदद दिलाने की अपील की है. पंचायत के सहकारी समूह, वीर कुंवर सिंह कृषक सेवा समिति ने अपनी 30 एकड़ जमीन पर […]
सहकारिता विभाग नहीं दे रहा प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की मंजूरी
रांची : पलामू के हुसैनाबाद प्रखंड की दंगवार पंचायत के किसानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिख कर सहकारिता विभाग से मदद दिलाने की अपील की है. पंचायत के सहकारी समूह, वीर कुंवर सिंह कृषक सेवा समिति ने अपनी 30 एकड़ जमीन पर पिपरमिंट (पुदीना का एक प्रकार) की खेती की है.
करीब 45 डिग्री तापमान वाले इस इलाके में पिपरमिंट के पौधे को हरा-भरा रखा है. इस भरोसे में कि राज्य सरकार उन्हें प्रोसेसिंग प्लांट का खर्च देगी तथा इसके जरिये वह पिपरमिंट का तेल निकाल कर इसे खुले बाजार में बेच सकेंगे. बाजार में इसकी कीमत 15 हजार रुपये लीटर है.
समिति के अध्यक्ष प्रियरंजन सिंह के अनुसार, सहकारिता विभाग प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के संबंध में समिति के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दे रहा है, जबकि विभाग के पास सहकारिता के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने का फंड उपलब्ध है.