विधानसभा चुनाव 2019 : रेजी डुंगडुंग ने रघुवर सरकार की तारीफ की
रांची : पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद अब राजनीति में नयी पारी की शुरुआत सिमडेगा से करेंगे. गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि वह सिमडेगा से चुनाव लड़ेंगे वहां की जनता तय करेगी कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे़ हालांकि उन्होंने वर्तमान रघुवर सरकार के कार्यों की […]
रांची : पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद अब राजनीति में नयी पारी की शुरुआत सिमडेगा से करेंगे. गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि वह सिमडेगा से चुनाव लड़ेंगे
वहां की जनता तय करेगी कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे़ हालांकि उन्होंने वर्तमान रघुवर सरकार के कार्यों की तारीफ की़ श्री डुंगडुंग ने कहा : वर्तमान सरकार में विकास के बेहतर कार्य हुए है़ं उन्होंने कहा कि अब सिमडेगा की जनता के पास जा रहे हैं. 10 दिनों के भीतर औपचारिक घोषणा करेंगे़
श्री डुंगडुंग ने साफ किया कि पुलिस की नौकरी में रहते आमलोगों के कल्याण के कई काम किये. जैप-10 महिला बटालियन की सिपाहियों के बच्चों के लिए क्रैच सेंटर की अनुशंसा की थी. सेवा में रहते किसी निर्दोष को केस में फंसने पर बचाता था.