विधानसभा चुनाव 2019 : सुरक्षा व्यवस्था पर आयोग ने किया मंथन, आज डीसी, एसपी के साथ होगी बैठक
रांची : भारत के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन और चुनाव आयोग के सचिव अरविंद आनंद ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने अभियान एडीजी मुरारी लाल मीणा, कोल्हान रेंज के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, एसआइबी के डीआइजी साकेत सिंह व झारखंड चैप्टर के सीआरपीएफ आइजी संजय […]
रांची : भारत के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन और चुनाव आयोग के सचिव अरविंद आनंद ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.
उन्होंने अभियान एडीजी मुरारी लाल मीणा, कोल्हान रेंज के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, एसआइबी के डीआइजी साकेत सिंह व झारखंड चैप्टर के सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाटकर के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. होटल रेडिसन ब्लू में हुई बैठक में चुनाव आयोग ने इवीएम की सुरक्षा, मतदान केंद्रों पर की गयी व्यवस्था और नक्सल क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियों का जायजा लिया. बैठक में राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे भी शामिल हुए.
पांच की जगह दो ही अधिकारी पहुंचे : राज्य में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग के दो ही अधिकारी पहुंच सके हैं. पूर्व में पांच सदस्यीय टीम को आना था. लेकिन, कतिपय कारणों से तीन सदस्य उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना, डीजी दिलीप शर्मा व धीरेंद्र ओझा रांची नहीं आ सके. हालांकि, राज्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय ने शुक्रवार को उक्त तीनों अधिकारियों के पहुंचने की बात कही है.
आज डीसी, एसपी के साथ होगी बैठक
चुनाव आयोग की टीम शुक्रवार को सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेगी. टीम के सदस्य सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और आइजी से भी बात कर तैयारियों की जानकारी लेंगे. बाद में उप चुनाव आयुक्त राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी से भी भेंट करेंगे. शाम 7.30 बजे टीम के सदस्य दिल्ली लौट जायेंगे.
चुनाव में मिल सकती है केंद्रीय बल की 300 कंपनी
रांची : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी जिलों के एसपी और रेंज डीआइजी के साथ बात कर तैयारियों का जायजा लिया. समीक्षा के दौरान फोर्स की तैनाती को लेकर सभी जिलों ने अनुमानित आंकड़ा पेश किया. बताया जा रहा है केंद्रीय बल की करीब 300 कंपनी झारखंड को मिल सकती है.