रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि कांग्रेस की लातेहार में आयोजित जनाक्रोश रैली फ्लॉप रही. कांग्रेस आदिवासी-मूलवासी से झूठ बोल कर और डरा कर वोट लेने की कोशिश कर रही है़ प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव गलतबयानी करते हुए कह रहे हैं कि सरकार आदिवासियों व मूलवासियों की जमीन लूट रही है़
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती देते हैं कि वह साबित करके दिखा दें कि सरकार ने किसी भी आदिवासी-मूलवासी की एक इंच जमीन जबरदस्ती ली है़ श्री शाहदेव ने कहा कि सोरेन परिवार के लोगों ने जरूर सीएनटी-एसपीटी एक्ट की धज्जियां उड़ा कर सात जिलों में करोड़ों की जमीन खरीदी है़ इस मुद्दे पर कांग्रेसी नेता चुप रहते है़ं जनता इन झूठ बोलने वाले नेताओं और दलों को विधानसभा चुनाव में जवाब देगी़