21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :रातू रोड में आज से डेडीकेटेड पाइप लाइन से होगी जलापूर्ति

रांची : रातू रोड, पिस्का मोड़ इलाके में जलापूर्ति के लिए डेडीकेटेड पाइप लाइन तैयार कर ली गयी है. गुरुवार को बूटी फिल्टरेशन प्लांट से पाइप लाइन को इंटर कनेक्शन कर लिया गया है. ट्रायल के तौर पर बुधवार रात को रातू रोड क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू की गयी. पहले दिन सात घंटों तक जलापूर्ति […]

रांची : रातू रोड, पिस्का मोड़ इलाके में जलापूर्ति के लिए डेडीकेटेड पाइप लाइन तैयार कर ली गयी है. गुरुवार को बूटी फिल्टरेशन प्लांट से पाइप लाइन को इंटर कनेक्शन कर लिया गया है.
ट्रायल के तौर पर बुधवार रात को रातू रोड क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू की गयी. पहले दिन सात घंटों तक जलापूर्ति की गयी. अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से डेडीकेटेड पाइप लाइन से नियमित जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. रातू रोड के लिए डेडीकेटेड पाइन लाइन से जलापूर्ति शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी.
वर्तमान में रूक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से करीब 13 किमी दूर बूटी जलागार से तीन राइजिंग पाइप लाइन बूटी फिल्टरेशन प्लांट आती है. इसके बाद बूटी से शहर के अन्य क्षेत्रों की जलमीनार एवं संप में पानी भेजा जाता है.
इसके बाद वितरण पाइप लाइन से गली-मुहल्ले में पानी आता है. रातू रोड में पहाड़ी संप पर पानी जमा कर जलापूर्ति की जाती थी. रातू रोड का विस्तार होने की वजह से पानी पूरे प्रेशर से पहाड़ी संप पर नहीं पहुंच पाता है. इस कारण क्षेत्र में अक्सर पानी का संकट उत्पन्न हो जाता है. डेडीकेटेड पाइप लाइन होने से बूटी जलागार का पानी पूरे फोर्स के साथ संप में आयेगा. संप से सीधे इलाके में जलापूर्ति की जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें