रांची :आइएएस को निंदन की सजा की अनुशंसा
रांची : राज्य सरकार ने आइएएस अफसर अरवा राजकमल को निंदन की सजा देने की अनुशंसा भारत सरकार से की है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने अनुशंसा के साथ पत्र भारत सरकार के कार्मिक विभाग को भेज दिया है. श्री राजकमल पर आरोप था कि जब वह बोकारो में उपायुक्त थे, तो बिना सक्षम प्राधिकार […]
रांची : राज्य सरकार ने आइएएस अफसर अरवा राजकमल को निंदन की सजा देने की अनुशंसा भारत सरकार से की है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने अनुशंसा के साथ पत्र भारत सरकार के कार्मिक विभाग को भेज दिया है. श्री राजकमल पर आरोप था कि जब वह बोकारो में उपायुक्त थे, तो बिना सक्षम प्राधिकार से छुट्टी स्वीकृत कराये ड्यूटी से अनुपस्थित थे. विभागीय कार्यवाही के दौरान आइएएस अफसर इंदुशेखर चतुर्वेदी ने आरोप को सही पाया था. इसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गयी. फिलहाल वह चाईबासा के उपायुक्त हैं.