झारखंड के किसानों ने नींबू की खेती देखी
रांची : इजराइल गये झारखंड के किसानों ने शुक्रवार को नींबू की खेती देखी. 24 सदस्यीय किसानों को जैबेक शैमेश के फॉर्म का दौरा कराया गया. वहां ओरी, न्यू होल और शामुति वेराइटी विकसित की गयी है. करीब 20 हजार हेक्टेयर में खेती होती है. उनको प्रति हेक्टेयर 20 हजार डॉलर का फायदा होता है. […]
रांची : इजराइल गये झारखंड के किसानों ने शुक्रवार को नींबू की खेती देखी. 24 सदस्यीय किसानों को जैबेक शैमेश के फॉर्म का दौरा कराया गया. वहां ओरी, न्यू होल और शामुति वेराइटी विकसित की गयी है.
करीब 20 हजार हेक्टेयर में खेती होती है. उनको प्रति हेक्टेयर 20 हजार डॉलर का फायदा होता है. किसानों को शैमेश के पोस्ट हार्वेस्ट तकनीक की भी जानकारी दी गयी. यहां किसानों को फलों को साफ करने, छंटाई करने, वैक्सिंग और ग्रेडिंग की जानकारी दी गयी. टीम को अनार का बागान भी दिखाया गया.
बीना-मीना में लिहू किसान की खेत देखी. वह 25 हेक्टेयर में अनार की खेती करते हैं. वह एप्रीकोट और पीच की भी खेती भी करते हैं. खेती पर करीब 35 हजार डॉलर खर्च करते हैं. करीब 20 हजार डॉलर की कमाई होती है. इजराइल में करीब 2500 हेक्टेयर में अनार की खेती होती है. किसानों का दल शनिवार को भारत लौटेगा.