रांची : राज्य के तीन नये (दुमका, हजारीबाग व पलामू) मेडिकल कॉलेजों में रिम्स के डॉक्टरों (सरकार द्वारा नियुक्त) को भेजा जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स निदेशक को अादेश जारी किया है कि 22 अक्तूबर तक सरकार द्वारा नियुक्त किये गये डॉक्टरों की सूची उपलब्ध करायें. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने 17 अक्तूबर को रिम्स निदेशक को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया कि वैसे चिकित्सा शिक्षक जो 15 अक्तूबर 2002 को रिम्स में नियुक्त नहीं थे एवं 15 अक्तूबर 2002 के बाद रिम्स द्वारा नियुक्त नहीं हैं, उनकी सूची दें.
गौरतलब है कि राज्य में तीन नये मेडिकल कॉलेज खोले गये हैं. इसमें 100-100 विद्यार्थियों का एमबीबीएस में नामांकन लेकर पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. नामांकन तो हो गया है, लेकिन फैकल्टी की कमी है. डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की खोज में जुटा है. बाहर से डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं. इसलिए रिम्स से डॉक्टरों की सूची मांगी जा रही है. सूची में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर को शामिल किया गया है.
रिम्स में भी डॉक्टरों की नियुक्ति सरकार द्वारा की गयी है. ऐसे में सरकार उन्हें कहीं भी पदस्थापित कर सकती है. निदेशक से सूची मांगी गयी है, जरूरत पड़ने पर डॉक्टरों को राज्य में बने तीन नये मेडिकल कॉलेजों में भेजा जायेगा.
नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव