Advertisement
चान्हो : बाइक सवार युवक की मौत
चोरेया कब्रिस्तान के समीप टेंपो-बाइक में टक्कर चान्हो : चोरेया कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार की शाम टेंपो व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार सोनू उरांव (23) की मौत हो गयी. वह चान्हो के हर्रा गांव का रहने वाला था. घटना शाम करीब छह बजे की है. बताया जा रहा है कि सोनू उरांव […]
चोरेया कब्रिस्तान के समीप टेंपो-बाइक में टक्कर
चान्हो : चोरेया कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार की शाम टेंपो व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार सोनू उरांव (23) की मौत हो गयी. वह चान्हो के हर्रा गांव का रहने वाला था. घटना शाम करीब छह बजे की है. बताया जा रहा है कि सोनू उरांव (पिता मंगरा उरांव) बाइक से घर जा रहा था.
इसी क्रम में टेंपो से उसकी टक्कर हो गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मांडर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. इधर मांडर में शिव मंदिर के निकट सड़क दुर्घटना में बुढ़ाखुखरा निवासी पीतरूस खलखो (50) घायल हो गये. उन्हें भी मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है.
सड़क दुर्घटना में घायल : इटकी. थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में लालगुटवा निवासी अनूप तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गया. बेड़ो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अनूप बाइक से कोराम्बी गांव जा रहा था. इसी दौरान एक हाइवा वाहन ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement