रांची : सात साल में भी पूरा नहीं बन सका रिंग रोड

जो नहीं हुआ खिजरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या बनी सड़क रांची : खिजरी विधानसभा क्षेत्र में रिंग रोड का निर्माण महत्वपूर्ण काम है, जो सात वर्षों से लंबित है. इस रोड के दूसरे सभी चरणों का काम पूरा हो गया है. पर फेज-एक (करमा-टाटीसिलवे) तथा फेज-दो (टाटीसिलवे-रामपुर) का काम फिलहाल धीमा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 8:59 AM
जो नहीं हुआ खिजरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या बनी सड़क
रांची : खिजरी विधानसभा क्षेत्र में रिंग रोड का निर्माण महत्वपूर्ण काम है, जो सात वर्षों से लंबित है. इस रोड के दूसरे सभी चरणों का काम पूरा हो गया है. पर फेज-एक (करमा-टाटीसिलवे) तथा फेज-दो (टाटीसिलवे-रामपुर) का काम फिलहाल धीमा है. कुल 25.55 किमी लंबे इस फेज को पूरा करने की समय सीमा अब तक दो बार फेल हो चुकी है.
पहले जून 2015 तथा फिर दिसंबर 2017 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य था. इधर अब भी दो रेल अोवरब्रिज सहित कई पुल बनने बाकी हैं. रांची-पुरुलिया रोड पर अोवरब्रिज अभी अपूर्ण है. वहीं, एनएच-33 के लूप लाइन की तरह काम करने वाले रिंग रोड के इस सेक्शन के पूरा न होने से इलाके में राहगीरों व छोटे वाहन चालकों के चलने का सुकून कम हुआ है तथा दुर्घटना बढ़ी है.
जनप्रतिनिधि ने कहा
कुछ परेशानी के बाद यह काम रामकृपाल कंस्ट्रक्शन को मिला है. काम चल रहा है. निर्माता कंपनी के अनुसार अगले डेढ़ वर्ष में सड़क बन जायेगी.
राम कुमार पाहन, विधायक खिजरी
रिंग रोड का निर्माण जल्द होना चाहिए. बहुत लंबे समय से इसका काम चल रहा है.
नेहरू महतो
रिंग रोड के नहीं बनने से सड़क दुर्घटना हो रही है. भारी वाहनों के कारण जाम लगता है.
शैलेश मिश्रा
रिंग रोड बन जाये, तो मेसरा या रामपुर जाना आसान होगा. भारी वाहन गांव में नहीं घुसेंगे.
विश्वनाथ महतो

Next Article

Exit mobile version