बुंडू : एनसीपी में कई लोग शामिल

बुंडू : जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पीटर की धर्मपत्नी आरती कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को राजा पीटर की निवास में कई लोग एनसीपी में शामिल हुए. सभी लोगों को भारती कुमारी ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राजा पीटर तमाड़ से विधानसभा चुनाव लड़ेगें. जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 9:03 AM
बुंडू : जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पीटर की धर्मपत्नी आरती कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को राजा पीटर की निवास में कई लोग एनसीपी में शामिल हुए. सभी लोगों को भारती कुमारी ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राजा पीटर तमाड़ से विधानसभा चुनाव लड़ेगें. जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. मौके पर विनय सिंह मुंडा, धनंजय स्वांसी, तारा लाल मुंडा, विक्रम महतो, अटकु चौधरी, संतोष व धनेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version