रांची :पूर्व सैनिक की पत्नी के साथ धोखाधड़ी

रांची : सदर थाना के गाड़ी होटवार निवासी पूर्व सैनिक कठिन पांडेय की पत्नी रामा देवी ने ड्रीम सिटी के बिल्डर मनोज पांडेय, उनके भाई मनीष पांडेय, सतीश पांडेय व आइडीबीआइ बैंक के कर्मियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है रामा देवी का कहना है कि फ्लैट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 9:17 AM
रांची : सदर थाना के गाड़ी होटवार निवासी पूर्व सैनिक कठिन पांडेय की पत्नी रामा देवी ने ड्रीम सिटी के बिल्डर मनोज पांडेय, उनके भाई मनीष पांडेय, सतीश पांडेय व आइडीबीआइ बैंक के कर्मियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है
रामा देवी का कहना है कि फ्लैट के विकास के लिए एकरारनामा के बाद वे समय-समय पर मनोज पांडेय को एडवांस के ताैर पर पैसे देती रहीं, ताकि नियमित रूप से काम चलता रहे़ मनोज ने किस्तों में 17, 87,500 रुपये लिया़ बाद में उतने ही रकम का आइडीबीआइ पोस्ट डेटेड चेक दिया और साथ-साथ एकरार किया कि फ्लैट नंबर-402 बी ब्लॉक ड्रीम सिटी खेलगांव बंधक स्वरूप रामा देवी के पास रख रहा हू़ं यदि किसी कारणवश सात मार्च 2016 तक चेक का भुगतान नहीं होता है तो फ्लैट नंबर-402 बी ब्लॉक का मालिकाना हक रामा देवी का होगा़ वह उस फ्लैट की रजिस्ट्री किसी को भी कर सकती है़ं बाद में उस फ्लैट में मेरे नाम से बिजली कनेक्शन मिला और लगातार बिल का भुगतान कर रही हूं.
कुछ समय बाद फ्लैट को हड़पने के नीयत से मनोज पांडेय के दोनों भाई तथा आइडीबीआइ बैंक से पोजिशन नोटिस भेजा गया और उसी फ्लैट पर दोनों भाइयों को लोन भी दे दिया गया़ रामा देवी ने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version