झारखंड में देश की सबसे अच्छी टेक्सटाइल पॉलिसी : मुख्यमंत्री
रांची/ओरमांझी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को ओरमांझी स्थित कुल्ही में किशोर एक्सपोर्ट गारमेंट यूनिट टू का उदघाटन व गणपति क्रिएशंस, वेलेंसिया अपरेल्स व द वेस्ट बैंड कंपनी नामक तीन गारमेंट फैक्ट्री का अॉनलाइन शिलान्यास किया. इस पर सीएम ने कहा कि झारखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. यूनिट में काम करने वाले […]
रांची/ओरमांझी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को ओरमांझी स्थित कुल्ही में किशोर एक्सपोर्ट गारमेंट यूनिट टू का उदघाटन व गणपति क्रिएशंस, वेलेंसिया अपरेल्स व द वेस्ट बैंड कंपनी नामक तीन गारमेंट फैक्ट्री का अॉनलाइन शिलान्यास किया. इस पर सीएम ने कहा कि झारखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं.
यूनिट में काम करने वाले कर्मचारी नहीं, कर्मयोगी बनें. उन्होंने कहा कि झारखंड में देश की सबसे अच्छी टेक्सटाइल पॉलिसी है. यही कारण है कि झारखंड में टेक्सटाइल कंपनियां यहां उत्पादन शुरू कर रही हैं.
सीएम ने कहा कि 2014 से पहले झारखंड राज्य विकास के क्षेत्र में देश में 18वें स्थान पर था. अभी झारखंड विकास के क्षेत्र में चौथे स्थान पर आ गया है. हमारी बच्चियों को झारखंड में ही रोजगार मिले, इसके लिए सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. ऐसे उद्योग जिनमें लागत कम और रोजगार के अवसर ज्यादा होते हैं, उसमें टेक्सटाइल उद्योग अग्रणी है.
राज्य की पहचान विकास के लिए बनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जूते-चप्पल से जुड़ी कंपनियां भी आ रही हैं. जल्द ही झारखंड से जूते दूसरे देशों में निर्यात किये जायेंगे. झारखंड में बांस, जलकुंभी आदि से बने उत्पाद भी दूसरे देशों में भेजे जा रहे हैं. अब हमारे राज्य की पहचान भ्रष्टाचार के लिए नहीं, विकास के लिए बन गयी है.