profilePicture

राजधानी में 19 साल में एक फ्लाइओवर तक नहीं बना

रांची : राजधानी में जाम की समस्या रोज बढ़ती जा रही है. शहर की प्रमुख सड़कों पर तो ट्रैफिक जाम रहता ही है, बाइलेन से भी वाहन लेकर गुजरना बड़ी चुनौती हो गयी है. मेन रोड, रातू रोड, कांटाटोली जैसी सड़कों पर वाहन चलते नहीं, केवल रेंगते हैं. एक किमी की दूरी तय करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2019 2:18 AM

रांची : राजधानी में जाम की समस्या रोज बढ़ती जा रही है. शहर की प्रमुख सड़कों पर तो ट्रैफिक जाम रहता ही है, बाइलेन से भी वाहन लेकर गुजरना बड़ी चुनौती हो गयी है. मेन रोड, रातू रोड, कांटाटोली जैसी सड़कों पर वाहन चलते नहीं, केवल रेंगते हैं. एक किमी की दूरी तय करने के लिए आधे से एक घंटा का समय लगता है.

शहर को जाम से मुक्त करने के लिए फ्लाइओवर बनाने की योजनाएं कई बार बनीं. लेकिन, धरातल पर नहीं उतारी जा सकी. रातू रोड फ्लाइओवर और एलिवेटेड रोड पर आज तक काम शुरू नहीं कराया जा सका.
हरमू फ्लाइओवर के डीपीआर में कई बार परिवर्तन करने के बाद भी अब तक निर्माण शुरू नहीं हो सका. राजधानी में केवल एक फ्लाइओवर का निर्माण कांटाटोली चौक में जरूर शुरू किया गया है. लेकिन, फ्लाइओवर का निर्माण आधा भी नहीं किया जा सका है. फ्लाइओवर निर्माण के प्रारंभिक कार्यों में ही लग रहे समय और कार्य की धीमी प्रगति से यह तय है कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं होगा.
फ्लाइओवर नहीं बनने के कई कारण हैं. उसमें से सबसे प्रमुख कारण जमीन की अनुपलब्धता रही है. पूर्व में कई बार इसका प्रस्ताव बना था. लेकिन किसी कारणवश वह धरातल पर नहीं उतरा. लेकिन इस बार पूरी तैयारी है. फ्लाइओवर बनेगा. बस कुछ दिनों का इंतजार है, लोगों को जाममुक्त शहर दिलायेंगे
सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री

Next Article

Exit mobile version