चार पंचायतों के पांच हजार घरों तक पहुंचेगा पेयजल
सिकिदिरी : राज्य योजना के तहत ओरमांझी प्रखंड के पांचा पंचायत के स्कूल मैदान में जलमीनार का शिलान्यास शनिवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस, सांसद संजय सेठ व विधायक रामकुमार पाहन ने संयुक्त रूप किया. मौके पर मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम […]
सिकिदिरी : राज्य योजना के तहत ओरमांझी प्रखंड के पांचा पंचायत के स्कूल मैदान में जलमीनार का शिलान्यास शनिवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस, सांसद संजय सेठ व विधायक रामकुमार पाहन ने संयुक्त रूप किया. मौके पर मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से चार पंचायत के पांच हजार घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से पीने का पानी पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि कद छोटा हो, लेकिन सोच व लक्ष्य बड़ा होना चाहिए. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता-पुत्र को यहां की जनता ने राज्य को चलाने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने जंगल, जमीन तक को नहीं छोड़ा. वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
सांसद सेठ ने कहा कि 2022 तक हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा. हर व्यक्ति को बिजली, सड़क व पानी की आवश्यकता होती है, जिसे सरकार पूरा करने का काम कर रही है. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि ओरमांझी व अनगड़ा के कई पंचायतों में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल देने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम को जिप सदस्य सरिता देवी ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, उपायुक्त राय महिमापत रे, खादी बोर्ड के सदस्य अमरनाथ चौधरी, उपप्रमुख जयगोविंद साहू, जिप सदस्य रीना केरकेट्टा, मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, बालक पाहन, बिरेंद्र साहू, राजेंद्र शाही मानकी, अंजित महतो, राजेश गुप्ता, रामधन बेदिया, दिगंबर महतो, प्रकाश चौधरी, रामनंदन महतो, राजकिशोर साहू, बालक महतो सहित अन्य उपस्थित थे.