रांची : लाभार्थी सम्मेलन में मंत्री-विधायक ने गिनायी उपलब्धियां

रांची : भाजपा ने राजधानी में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया़ चुटिया (रांची) में रविवार को आयोजित सम्मेलन में मंत्री सीपी सिंह, विधायक शिवशंकर उरांव और पूर्व सांसद रवींद्र राय ने सरकार की उपलब्धियां गिनायी़ मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 12:57 AM
रांची : भाजपा ने राजधानी में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया़ चुटिया (रांची) में रविवार को आयोजित सम्मेलन में मंत्री सीपी सिंह, विधायक शिवशंकर उरांव और पूर्व सांसद रवींद्र राय ने सरकार की उपलब्धियां गिनायी़
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया़
सरकार ने गरीब, किसानों, महिलाएं सबके आर्थिक सबलता के लिए काम किया़ सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा पर विकास का गति दी गयी़ श्री सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में सामुदायिक भवन, आवास, शौचालय, रोड, नाली, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, उज्ज्वला योजना, लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर कई काम हुए़
शिवशंकर उरांव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में रघुवर दास की सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है़ रवींद्र राय ने कहा कि यूपीए ने राज्य के हालात बदतर बना दिये थे़
झामुमो और कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है़ कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, सुजीत शर्मा, छत्रधारी महतो, रमेश सिंह, राजू सिंह , केके गुप्ता, जनार्दन साह, मंजू चौधरी, सुनीता देवी, बसंत दास, बजरंग वर्मा, डॉ प्रभाकर चौबे, सुनील शर्मा, अनिता वर्मा, राधेश्याम केसरी सहित कई लोग शामिल हुए़

Next Article

Exit mobile version