रांची : दिव्यांग बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने किया राजभवन मार्च
रांची : दिव्यांग बच्चों, उनके अभिभावकों तथा प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष मार्च किया. प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सीबीएसइ स्कूलों में नामांकन का हक दिलाना तथा संबंधित विद्यालयों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित कराना था. संघ […]
रांची : दिव्यांग बच्चों, उनके अभिभावकों तथा प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष मार्च किया. प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सीबीएसइ स्कूलों में नामांकन का हक दिलाना तथा संबंधित विद्यालयों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित कराना था.
संघ के अध्यक्ष पावेल कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार, कोई भी दिव्यांग बच्चा सीबीएसइ मान्यता प्राप्त किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में नामांकन ले सकता है, पर ऐसा नहीं हो रहा है. दूसरी ओर, इन स्कूलों में प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. इससे यदि दिव्यांग बच्चे का नामांकन हो भी जाता है, तो वह विशेष शिक्षक के अभाव में स्कूल से ड्रॉप आउट हो जाता है.
संघ ने यह मांग भी की है कि समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित सभी स्कूलों का संचालन सरकारी क्षेत्र में ही होना चाहिए. मार्च में अध्यक्ष पावेल कुमार के अलावा विश्वनाथ महतो, योगेंद्र, निखिल, संगीता देवी, शोभा, छाया देवी, विनय कुमार, निशा कुमारी, परमानंद, जितेंद्र कुमार भगत, द्वारिका प्रसाद व विजय सहित अन्य शामिल थे.