रांची : ऑटो चालकों से वसूली करने पर एक गिरफ्तार

रांची : राजधानी में ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस की टीम ने तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है. फिरोज की गिरफ्तारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड के बाहर से हुई है. वह रूट में चलनेवाले ऑटो से बस स्टैंड के नाम पर अवैध तरीके से रसीद देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 1:01 AM
रांची : राजधानी में ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस की टीम ने तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है. फिरोज की गिरफ्तारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड के बाहर से हुई है. वह रूट में चलनेवाले ऑटो से बस स्टैंड के नाम पर अवैध तरीके से रसीद देकर रुपये वसूल रहा था. मामले में उसके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वहीं, दूसरी ओर अरगोड़ा चौक पर ऑटो चालकों से अवैध तरीके से रुपये वसूलने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर दो एजेंटों को पकड़ा है. पकड़े जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए दोनों एजेंट को अरगोड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है. खबर लिखे जाने तक मामले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. इसलिए पुलिस ने अभी दोनों को गिरफ्तार नहीं किया है. दोनों की संलिप्तता पर पुलिस की जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस को दोनों स्थानों पर अवैध तरीके से ऑटो चालकों से वसूली करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दोनों स्थानों पर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने छापेमारी कर अवैध वसूलने के आरोप में दोनों स्थान से तीन एजेंटों को पकड़ा था. इससे पूर्व मंगल टावर के समीप और जेल चौक के समीप ऑटो चालकों से अवैध वसूली के आरोप में ट्रैफिक एसपी खुद छापेमारी कर एजेंट के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं.
गंभीर बात यह है कि खादगढ़ा बस स्टैंड में टीओपी है. साथ ही खादगढ़ा बस स्टैंड लोअर बाजार थाना के अंतर्गत आता है. लोअर बाजार थानेदार से लेकर दूसरे अधिकारी हमेशा इलाके में गश्ती पर रहते हैं, लेकिन लोअर बाजार थाना या टीओपी में तैनात पुलिस पदाधिकारी कभी कार्रवाई नहीं करते हैं.

Next Article

Exit mobile version