रांची : मृत को जिंदा बता जमीन की करा ली रजिस्ट्री

रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया, हेसाग स्थित मो अलाउद्दीन अंसारी की 26 में से 13 डिसमिल जमीन को ग्यासुद्दीन अंसारी सहित 13 लोगों ने अलाउद्दीन के मृत पिता शेख मोहिउद्दीन अंसारी को जिंदा बता कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री व दाखिल खारिज करा ली़ इतना ही नहीं अलाउद्दीन तथा उसके पिता को जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 1:01 AM
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया, हेसाग स्थित मो अलाउद्दीन अंसारी की 26 में से 13 डिसमिल जमीन को ग्यासुद्दीन अंसारी सहित 13 लोगों ने अलाउद्दीन के मृत पिता शेख मोहिउद्दीन अंसारी को जिंदा बता कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री व दाखिल खारिज करा ली़ इतना ही नहीं अलाउद्दीन तथा उसके पिता को जमीन विक्रेता भी बताया गया है़
इस संबंध में अलाउद्दीन ने जगन्नाथपुर थाना में ग्यासुद्दीन अंसारी, रवीना खातून, रेयासनूर अंसारी उर्फ बाबू, शहबाज अंसारी, कुरैसा खातून, आफताब अंसारी, जुल्फान अंसारी, सबीना खातून, सत्तार अंसारी, असलम अंसारी तथा कमरूद्दीन अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मामले की शिकायत की तो भुगतना होगा अंजाम
हैरत यह है कि जिस शेख मोहिउद्दीन को जिंदा बताया गया है, उनकी मृत्यु 26 दिसंबर 2011 में ही हो चुकी है़ फर्जी तरीके से रजिस्ट्री व दाखिल खारिज कराने की जानकारी अलाउद्दीन को हुई तो उन्होंने ग्यासुद्दीन अंसारी सहित अन्य 11 लोगों से संपर्क किया, तो नक्सलियों से हत्या कराने की धमकी दी गयी. यह भी कहा कि मामले की शिकायत करने पर तुम्हारा भी वही हश्र होगा जैसा अन्य लोगों के साथ करते है़ं इधर, इस मामले की जांच जगन्नाथपुर थाना के एएसआइ नरेंद्र कुमार सिंह कर रहे है़ं

Next Article

Exit mobile version