रैली के बाद विशेष अनुमति लेकर लालू से मिले तेजस्वी कहा- रिम्स के डॉक्टर नहीं कर पा रहे पिताजी का इलाज
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद से रैली समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. तेजस्वी शाम 4:00 बजे लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंचे. उनसे मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि उनका परिवार पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. रिम्स के डाॅक्टर उनकी बीमारी का सही […]
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद से रैली समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. तेजस्वी शाम 4:00 बजे लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंचे. उनसे मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि उनका परिवार पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. रिम्स के डाॅक्टर उनकी बीमारी का सही ढंग से इलाज नहीं कर पा रहे हैं.
उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े संस्थान में ले जाने की जरूरत है. गौरतलब है कि जेल प्रशासन से विशेष अनुमति पर रविवार को लालू यादव से तेजस्वी ने मुलाकात की. शनिवार को मुलाकात का दिन होता है, लेकिन विमान देरी से पहुंचने पर उन्हें लालू प्रसाद से मिलने नहीं दिया गया था.