मदद की अपील (तसवीर स्कैन)
रांची : रातू रोड खादगढ़ा निवासी बबलू गाड़ी की चार माह की बच्ची के हृदय में छेद है. डॉक्टरों ने इसके ऑपरेशन की बात कही है. इसके लिए लगभग तीन लाख रुपये खर्च होंगे. बबलू गाड़ी ने लोगों से मदद की अपील की है. इच्छुक व्यक्ति रातू रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में खाता […]
रांची : रातू रोड खादगढ़ा निवासी बबलू गाड़ी की चार माह की बच्ची के हृदय में छेद है. डॉक्टरों ने इसके ऑपरेशन की बात कही है. इसके लिए लगभग तीन लाख रुपये खर्च होंगे. बबलू गाड़ी ने लोगों से मदद की अपील की है. इच्छुक व्यक्ति रातू रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में खाता नंबर 29170100009493 में राशि दे सकते हैं. विस्तृत जानकारी मोबाइल नंबर 9608683795 पर संपर्क कर सकते हैं.