पांच अगस्त को शपथ ले सकते हैं नियामक आयोग के अध्यक्ष
राज्यपाल से मांगा गया समयरांची :झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जस्टिस(सेवानिवृत्त) एनएन तिवारी पांच अगस्त को शपथ ले सकते हैं. ऊर्जा विभाग द्वारा राज्यपाल से समय की मांग की गयी है. गौरतलब है कि आयोग के अध्यक्ष को राज्यपाल ही शपथ दिलाते हैं. जस्टिस तिवारी के साथ ही आयोग में एक अध्यक्ष […]
राज्यपाल से मांगा गया समयरांची :झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जस्टिस(सेवानिवृत्त) एनएन तिवारी पांच अगस्त को शपथ ले सकते हैं. ऊर्जा विभाग द्वारा राज्यपाल से समय की मांग की गयी है. गौरतलब है कि आयोग के अध्यक्ष को राज्यपाल ही शपथ दिलाते हैं. जस्टिस तिवारी के साथ ही आयोग में एक अध्यक्ष व दो सदस्य हो जायेंगे. आयोग में अध्यक्ष न होने की वजह से बिजली कंपनी की टैरिफ पर फैसला नहीं हो पा रहा था. अब अगस्त के अंत तक बिजली टैरिफ की घोषणा की जा सकती है.