विधानसभा चुनाव 2019 : हेमंत से मिले प्रदीप, अटकलें तेज

प्रदीप यादव ने कहा : मैं बाबूलाल का विश्वस्त सिपाही, शंका गलत है रांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने सोमवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे़ झाविमो विधायक श्री यादव व सोरेन की मुलाकात राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय है. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच झाविमो विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 5:54 AM
प्रदीप यादव ने कहा : मैं बाबूलाल का विश्वस्त सिपाही, शंका गलत है
रांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने सोमवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे़ झाविमो विधायक श्री यादव व सोरेन की मुलाकात राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय है.
बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच झाविमो विधायक श्री यादव के झामुमो में जाने की अटकलें तेज हुईं है़ं हाल के दिनों में विधायक श्री यादव की पार्टी से दूरी बढ़ी है़ लंबे समय बाद वह जेल से छूटने के बाद रांची पहुंचे है़ं सोमवार को श्री यादव पार्टी कार्यालय भी पहुंचे़
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से भी मुलाकात की़ वहीं श्री यादव ने झामुमो में जाने की बात खारिज की़ उन्होंने कहा : मैं बाबूलाल का विश्वस्त सिपाही हू़ं दूसरे दल में जाने की शंका गलत है़ इसका कोई आधार नहीं है़ राजनीति में हैं, तो मिलना-जुलना लगा रहा है़
यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन से राज्य में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है़ राज्य में गठबंधन की तसवीर साफ होनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि जहां तक झाविमो की हिस्सेदारी का सवाल है, तो यह निर्णय हमारी पार्टी के नेता को लेना है़ गठबंधन में जिसकी जितनी जमीन है, धरातल पर कौन कितना मजबूत है, इसको ध्यान में रख कर सीटों का बंटवारा होना चाहिए़ यह पूछे जाने पर कि आपके भाजपा में भी जाने की चर्चा है़ श्री यादव ने इस बात को भी खारिज किया.
राजनीति में मिलना-जुलना तो लगा ही रहता है : मरांडी
हेमंत-प्रदीप के मुलाकात पर झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राजनीति में मिलना-जुलना तो लगा रहा है़ चुनाव का समय है, मुझसे भी कई लोग मिलते रहते है़ं इसमें खास क्या है़

Next Article

Exit mobile version