विधानसभा चुनाव 2019 : झाविमो ने की घोषणा, सरकार बनी तो 10वीं और 12वीं पास हर विद्यार्थी को देंगे लैपटॉप

रांची : झाविमो की सरकार बनी, तो राज्य में बाबूलाल लैपटॉप योजना चलायी जायेगी़ इसके योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करनेवाले हर विद्यार्थी को लैपटॉप दिया जायेगा़ इस लैपटॉप में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी का सॉफ्टवेयर भी होगा़ चुनाव में युवा वोटर को पक्ष में करने और इस योजना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 6:02 AM
रांची : झाविमो की सरकार बनी, तो राज्य में बाबूलाल लैपटॉप योजना चलायी जायेगी़ इसके योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करनेवाले हर विद्यार्थी को लैपटॉप दिया जायेगा़ इस लैपटॉप में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी का सॉफ्टवेयर भी होगा़
चुनाव में युवा वोटर को पक्ष में करने और इस योजना से जुड़ने के लिए पार्टी ने एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है़ 9773681682 नंबर पर कॉल कर छात्र निबंधन करा सकते हैं, लेकिन योजना का लाभ सरकार बनने पर ही मिलेगा़
पार्टी कार्यालय में योजना की घोषणा करते हुए पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गरीब छात्रों को तकनीकी शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर करने के लिए किया जायेगा़ किसान-मजदूर के बच्चे उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में पिछड़ जाते है़ं
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कोचिंग का पैसा नहीं होता है़ सरकार ऐसे विद्यार्थियों की पूरी व्यवस्था करेगी़ सरकारी-निजी किसी भी स्कूल में पढ़ कर 10वीं और 12वीं पास करनेवाले हर विद्यार्थी को लैपटॉप दिया जायेगा़ इसमें वह बिना इंटरनेट के साॅफ्टवेयर से तैयारी कर सकते है़ं
आदिवासी-गैर आदिवासी सभी छात्रों को लैपटॉप दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि सरकार पांच वर्षों में हाथी उड़ाने में जितना पैसा खर्च कर चुकी, उतनी राशि में यह योजना पूरी हो जायेगी़ यूपीए में महागठबंधन के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि समय पर सब हो जायेगा़ महागठबंधन बना, तो सबको सूचना दे दी जायेगी़ इधर मौके पर झाविमो की आइटी टीम ने बाबूलाल मरांडी लैपटॉप योजना को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया़

Next Article

Exit mobile version