रांची : सीएम आवास घेराव से पंचायत सचिवों को रोका, धरना पर बैठे

रांची : राज्य भर के हड़ताली पंचायत सचिव सोमवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए निकले. जैसे ही राजभवन के पास पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोक दिया. ऐसे में सारे पंचायत सचिव वहीं पर धरना पर बैठ गये. पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए महामंत्री जितेंद्र सिंह बड़ाईक ने कहा कि हड़ताल के 21 दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 8:54 AM
रांची : राज्य भर के हड़ताली पंचायत सचिव सोमवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए निकले. जैसे ही राजभवन के पास पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोक दिया. ऐसे में सारे पंचायत सचिव वहीं पर धरना पर बैठ गये. पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए महामंत्री जितेंद्र सिंह बड़ाईक ने कहा कि हड़ताल के 21 दिन बाद भी मांगों पर कुछ नहीं हो रहा है.
ऐसे में अांदोलन को और तेज किया जायेगा. विधायकों के द्वारा भी सरकार के क्रियाकलापों की निंदा की जा रही है, फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है. अन्य वक्ताअों ने कहा कि उनकी हड़ताल से विकास कार्य प्रभावित है. सरकार के रवैये के कारण उन्हें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा.
बाद में श्री बड़ाइक ने मुख्यमंत्री सचिवालय में जाकर झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ की ओर से मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन के 11 बजे से पंचायत सचिव मोरहाबादी मैदान में जमा हुए. यहां से रैली की शक्ल में रेडियम रोड व कचहरी चौक होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने लगे. जैसे ही सारे पंचायत सचिव राजभवन पहुंचे, उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद सारे कर्मी वहीं धरना पर बैठ गये.
कार्यक्रम का नेतृत्व अशोक कुमार सिंह, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अशोक कुमार सिंह नयन, उमेश पांडेय, रामजी सिंह, सदानंद प्रसाद, डॉ मनोज सिन्हा, खिरोधर मेहता, मालदेव राम, शुकदेव मरांडी, महेंद्र नारायण सिंह, सत्यनारायण माझी, सरजू महतो, परमानंद बड़ाईक, जयराम राय, लखन रजक, संतोष यादव आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version