22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पारा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

भाजपा कार्यालय के समक्ष दिया धरना, आमरण अनशन शुरू रांची : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में स्थायीकरण व वेतनमान के लिए नियमावली निर्माण को लेकर पारा शिक्षकों का आंदोलन शुरू हो गया है. सोमवार को हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में पलामू व कोल्हान प्रमंडल […]

भाजपा कार्यालय के समक्ष दिया धरना, आमरण अनशन शुरू
रांची : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में स्थायीकरण व वेतनमान के लिए नियमावली निर्माण को लेकर पारा शिक्षकों का आंदोलन शुरू हो गया है. सोमवार को हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में पलामू व कोल्हान प्रमंडल से कई पारा शिक्षक शामिल हुए. पारा शिक्षक हरमू मैदान में एकत्रित हुए. वहां से रैली की शक्ल में भाजपा कार्यालय की अोर रवाना हुए.
प्रदर्शन के बाद हरमू मैदान में आठ पारा शिक्षक आमरण अनशन पर बैठ गये. इनमें नरोत्तम सिंह मुंडा, ऋषिकांत तिवारी, महेश मेहता, सुनील कुमार विश्वकर्मा, जग ज्योति बिरूआ, कृष्णा सामद, अरुण कुमार, उपेंद्र नाथ शामिल हैं. ऋषिकेश पाठक, बिनोद बिहारी महतो, प्रद्युमन कुमार सिंह सिंटू, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल ने कहा कि अनशनकारियों की संख्या बढ़ेगी. सरकार अपने वादे को शीघ्र पूरा करे.
वक्ताअों ने कहा कि 17 जनवरी 2019 को हुए समझाैते में सरकार ने 90 दिनों के अंदर नियमावली निर्माण करने का वादा किया था. नाै माह बीतने के बाद भी अब तक नियमावली लागू नहीं की गयी है. सरकार के अधिकारी 65,000 पारा शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
मौके पर संजय मिश्र, मनोज सिंह, मिथिलेश उपाध्याय, अरविंद, रविशंकर ठाकुर, अतुल कुमार, अरविंद कुमार, बेलाल अहमद, दीपक, सुमित तिवारी, सन्नी कुमार, लखन मेहता, प्रभा मंहडल, रागिनी सिंह, सुनैना देवी, विनोद मिश्रा, सोनू सरदार, जसीम अंसारी सहित कई उपस्थित थे. 22 अक्तूबर को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पारा शिक्षक धरना-प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें