गेतलसूद डैम में निको और इको पार्क की होगी स्थापना
रांची : राजधानी के गेतलसूद डैम में इको और निको पार्क की स्थापना की जायेगी. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने आठ अगस्त को बैठक बुलायी है. बैठक में जल संसाधन, पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. महानगरों की तर्ज पर इको और निको पार्क की स्थापना किये […]
रांची : राजधानी के गेतलसूद डैम में इको और निको पार्क की स्थापना की जायेगी. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने आठ अगस्त को बैठक बुलायी है. बैठक में जल संसाधन, पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. महानगरों की तर्ज पर इको और निको पार्क की स्थापना किये जाने का प्रस्ताव है. इसे मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.