श्रम सचिव के आग्रह पर भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं

तीन वर्ष पुराना है मामला2011 में ही सरकारी राशि गबन करने का मामलावरीय संवाददाता, रांचीवर्ष 2011 में सरकारी राशि में अनियमितता के आरोपी तत्कालीन समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने बार-बार पत्र लिखकर कार्रवाई का आग्रह किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 10:01 PM

तीन वर्ष पुराना है मामला2011 में ही सरकारी राशि गबन करने का मामलावरीय संवाददाता, रांचीवर्ष 2011 में सरकारी राशि में अनियमितता के आरोपी तत्कालीन समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने बार-बार पत्र लिखकर कार्रवाई का आग्रह किया है. 11 मई 2014 के बाद से श्रम सचिव तीन बार उपायुक्त को पत्र लिख चुके हैं. उनका कहना है कि आरोपी अधिकारी संजय कुमार ठाकुर ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी के रूप में पेंशनधारियों को 4.30 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया. यह वृद्धावस्था पेंशन की राशि थी. समाज कल्याण विभाग की ओर से श्रम विभाग को रिपोर्ट भी नहीं दी जा रही है. श्रम सचिव के अनुसार 18 अगस्त 2011 को ही पश्चिम सिंहभूम के तत्कालीन उपायुक्त ने आरोपी अधिकारी पर आरोप को सही पाते हुए कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी.डीसी भी नहीं कर रहे सहयोगपश्चिमी सिंहभूम के वर्तमान उपायुक्त भी श्रम सचिव के आग्रह पर कार्रवाई करने के बाबत सरकार को सहयोग नहीं कर रहे हैं. उपायुक्त से वृद्धावस्था पेंशन के भुगतान संबंधी अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version