एचइसी ::: जांच पदाधिकारी नियुक्त
निलंबित सीएमडी आर मिश्रा पर लगे आरोप का मामलारांची. भारी उद्योग मंत्रालय ने एचइसी के निलंबित सीएमडी आर मिश्रा के मामले की जांच के लिए जांच पदाधिकारी एवं प्रजेंटिंग ऑफिसर नियुक्त कर दिया है. मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मिश्रा पर लगे आरोपों की जांच मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अंबुज शर्मा करेंगे जबकि प्रजेंटिंग […]
निलंबित सीएमडी आर मिश्रा पर लगे आरोप का मामलारांची. भारी उद्योग मंत्रालय ने एचइसी के निलंबित सीएमडी आर मिश्रा के मामले की जांच के लिए जांच पदाधिकारी एवं प्रजेंटिंग ऑफिसर नियुक्त कर दिया है. मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मिश्रा पर लगे आरोपों की जांच मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अंबुज शर्मा करेंगे जबकि प्रजेंटिंग ऑफिसर मंत्रालय के निदेशक एसके गोयल होंगे. मालूम हो कि भारी उद्योग मंत्री ने आर मिश्रा को दस फरवरी को निलंबित किया था और मंत्रालय के संयुक्त सचिव विश्वजीत सहाय को एचइसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया था. सूत्रों के अनुसार श्री मिश्रा का निलंबन चार-पांच बिंदुओं के आधार पर किया गया था. इसमें मुख्य रूप से एचइसी का परफॉरमेंस खराब रहने, मंत्रालय के आदेश का पालन नहीं करने सहित अन्य बिंदु हैं.