अनगड़ा : मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करते पकड़ाया
अनगड़ा : बीएनएनएल के बीटीएस मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करते फैयाज खान (20) को मंगलवार तड़के ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. जबकि उसके तीन साथी फरार होने में सफल रहे. मोबाइल टावर रामपुरटोली चौक गुड़ीडीह वन विश्रामागार के सामने है. वहीं पकड़ा गया युवक हाजी चौक, काठीटांड़ रातू का रहनेवाला है. […]
अनगड़ा : बीएनएनएल के बीटीएस मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करते फैयाज खान (20) को मंगलवार तड़के ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. जबकि उसके तीन साथी फरार होने में सफल रहे. मोबाइल टावर रामपुरटोली चौक गुड़ीडीह वन विश्रामागार के सामने है.
वहीं पकड़ा गया युवक हाजी चौक, काठीटांड़ रातू का रहनेवाला है. वह पेशे से चालक है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का एक बैटरी बरामद किया है. बताया जाता है कि तड़के करीब चार बजे चार पहिया वाहन से चार युवक उक्त स्थान पर पहुंचे. वे टावर से बैटरी निकालकर अपने वाहन के पास सड़क किनारे ले गये. इसकी आवाज से जगे ग्रामीण एकजुट होकर वहां पहुंचे.
ग्रामीणों को आता देख तीन युवक वाहन से फरार हो गये. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी व फैयाज को पकड़ लिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फैयाज को चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना में शामिल साथियों के नाम बताये हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. मालूम हो कि हाल के दिनों में क्षेत्र में कई वाहनों से बैटरी चोरी की घटना हुई है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.