ओरमांझी : बिरसा जैविक उद्यान में पांच दिवसीय प्रदर्शनी शुरू
ओरमांझी : दीपावली के अवसर पर बिरसा जैविक उद्यान में मंगलवार को पांच दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन प्रधान मुख्य वन्य संरक्षक (हॉफ) डॉ संजय कुमार की धर्मपत्नी निशि कुमार व अपर प्रधान मुख्य वन्य संरक्षक आशीष सिंह रावत की धर्मपत्नी सोनिका रावत ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि […]
ओरमांझी : दीपावली के अवसर पर बिरसा जैविक उद्यान में मंगलवार को पांच दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन प्रधान मुख्य वन्य संरक्षक (हॉफ) डॉ संजय कुमार की धर्मपत्नी निशि कुमार व अपर प्रधान मुख्य वन्य संरक्षक आशीष सिंह रावत की धर्मपत्नी सोनिका रावत ने संयुक्त रूप से किया.
अतिथियों ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य पलायन रोकना, ग्रामीण युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ना, प्राकृतिक व ग्रामीणों द्वारा निर्मित उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग व प्लास्टिक का उपयोग बंद करना है. प्रदर्शनी में मिट्टी के सामान, बांस के उत्पाद, साबुन, अगरबत्ती, महुआ आचार, लेदर थैला, कागज के सामान, ज्वेलरी आइटम, डोकरा आइटम, फ्लावर कोड, सिल्क साड़ी सहित महिलाओं के परिधान प्रदर्शित किये गये हैं.
बनलोटवा की सीमा देवी व सहयोगी, कांके की संज्योती देवी व सहयोगी, चाकुलिया के अमृत कृषक समूह, बुंडू की सारिका किड़ो, चंद खातून, रानी खातून, नईमा खातून, नूरी खातून सहित अन्य जगहों की ग्रामीण महिलाओं ने स्टॉल लगाया है. आयोजन में रेशमा दत्ता, लीना रस्तोगी, एटी मिश्र, उषा शर्मा, सुधा चौधरी सक्रिय हैं. मौके पर उद्यान के निदेशक डी वेंकटेश्वर लू, पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी नागेंद्र चौधरी, रामचंद्र पासवान, रामलखन पासवान आदि उपस्थित थे.